SSO ID Password Recover – SSO ID Password एक ऐसा पासवर्ड है जिसके जरिए आपको SSO राजस्थान पोर्टल पर अवेलबल सभी सरकारी सेवाओं, योजनाओ आदि का लाभ उठाने का एक्सेस मिल जाता है। कई बार ऐसा होता है कि हम पोर्टल पर अपना अकाउंट तो बना लेते है लेकिन पासवर्ड को लिखना या सेव करना भूल जाते है। जिसके बाद हम अपना अकाउंट लॉगिन नहीं कर पाते।
यदि SSO राजस्थान पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो आप इस पोस्ट के जरिए अपना SSO ID Password Recover कर सकते है।
SSO ID Password Recover कैसे करें?
कभी-कभी, users अपनी SSO ID बनाने के बाद पासवर्ड को भूल जाते है। जिसके बाद उन्हें पासवर्ड रीसेट पड़ता है। परन्तु पासवर्ड रिसेट कैसे करें, इसकी जानकारी न होने पर यूजर को काफी मुश्किल होती है। आपकी इस समस्या का हल नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है जिसके जरिए आप अपना SSO ID Password आसानी से Recover कर सकते है।
- एसएसओ आईडी पासवर्ड रिकवर करने के लिए आपको इसकी Official Website https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना है।
- अब जैसे ही आप इसके होम पर पर आएँगे। वहां आपको Login to RajSSO का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको Login to RajSSO पर क्लिक करना है।
- Login पेज पर पहुंचने के बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है।
- नीचे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमे से I forgot my password ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने Forgot Password का एक फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपनी ईमेल आईडी और डिजिटल आइडेंटिटी SSOID डालनी है।
- इसके नीचे आपको registered Mobile और registered Email (Personal) के ऑप्शन मिलेंगे।
- आप दोनों में से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
How to Recover Your Raj SSO ID Password with Mobile Number?
- मोबाइल नंबर से SSO ID Password Recover करने के लिए इसके पोर्टल पर होम पेज में लॉगिन पर क्लिक करना है।
- अब आई फॉर्गोट माई पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद डिजिटल आइडेंटिटी SSOID डालनी है और मोबाइल व ईमेल में से मोबाइल ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है। आपको अपना वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपने SSO रजिस्ट्रेशन के टाइम आपने डाला था।
- आगे आपको कैप्चा कोड डालना है और नीचे submit ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
- सबमिट करने के तुरंत बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर टेम्पररी पासवर्ड यानी OTP (वन-टाइम पासवर्ड) आएगा।
- OTP वेरिफाई करने के बाद, आपके सामने नया पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आएगा।
- आपको एक strong पासवर्ड डालना और उसे कन्फर्म करना है।
- पासवर्ड रीसेट करने के बाद, आपको एक message मिलेगा। जिसमे आपका पासवर्ड रिसेट हो गया है (Password has been reset) लिखा आएगा।
- अब आप अपने नए पासवर्ड के साथ अपनी SSO ID में लॉगिन कर सकते हैं।
How to Recover Raj SSO ID Password with Email ID?
- ईमेल के जरिए राज एसएसओ आईडी पासवर्ड रिकवर करने के लिए इसकी official website https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना है।
- अब होम पेज पर, “Login to RajSSO” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- लॉगिन पेज पर, “i forgot my password” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ आपको रजिस्टर्ड मोबाइल और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी दर्ज करने के ऑप्शन मिलेंगे।
- आपको EMAIL पर क्लिक करना है और वही ईमेल आईडी डालनी है जो आपने SSO रजिस्ट्रेशन के समय दी थी।
- वेरीफाई होने के बाद आपको ईमेल आईडी पर एक रिकवरी लिंक या OTP (वन-टाइम पासवर्ड) आएगा।
- अब आपको अपने ईमेल के इनबॉक्स में जाना है और उस ईमेल को ओपन करना है जिसे SSO पोर्टल ने भेजा है।
- इसके बाद आपको ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करना है या OTP को नोट करना है।
- अगर आपने लिंक पर क्लिक किया है, तो आपको एक नया पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
- नया पासवर्ड भरकर उसे वेरीफाई करना है।
- नया पासवर्ड सेट करने के बाद, आपके पास “Your password has been changed successfully” का एक message आएगा।
- अब आप अपनी रजिस्टर्ड आईडी और नए पासवर्ड का यूज़ करके SSO पोर्टल में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
How to Recover Raj SSO Password with SMS?
पासवर्ड रिकवरी/रीसेट करने के लिए, आप 9223166166 पर एक एसएमएस भेज सकते हैं। जैसे:-
- आपको अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस या मैसेजिंग ऐप को ओपन करना है।
- अब आपको नया संदेश (new message) या “Compose” पर ओप्शन पर क्लिक करना है।
- मैसेज बॉक्स में निम्नलिखित टेक्स्ट टाइप करना है। जैसे:- RJ SSO PASSWORD या RJ SSO Recover PASSWORD
- आपको ये message 9223166166 नंबर पर भेजना है।
- आपके एसएमएस सेंड करने के बाद, आपके पास पासवर्ड रिसेट करने के लिए एक message मिलेगा।
- जिसके बाद आप अपना नया पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
- इस service का इस्तेमाल करने के लिए आपको ensure करना है कि आपने 07/09/2018 के बाद कम से कम एक बार SSO पोर्टल में लॉगिन जरूर किया हो।
निष्कर्ष
SSO ID पासवर्ड को रिकवर करना एक simple process है, जिसे आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या SMS के जरिए आसानी से रिकवर कर सकते हैं। ऊपर दिए सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद, आपको एक नया पासवर्ड सेट करने का मौका मिलेगा, जिससे आप फिर से अपनी SSO ID के जरिए government services का लाभ उठा सकते है।
अगर आपको फिर भी SSO ID Password Recover करने कोई समस्या आती है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सहायता ले सकते हैं।